रायबरेली में एक बीज की दुकान में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। जिसमें लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया पीड़ित ने मामले का शिकायती पत्र संबंधित थाने व फायर स्टेशन में दिया है और जांच कर कार्यवाही की मांग की है। आपको बता दे कि आज दिनांक 16 फरवरी 2024 दिन शुक्रवार को समय करीब 10:00 बजे रायबरेली जनपद के मिल एरिया थाना क्षेत्र के राही बाजार सुल्तानपुर हाईवे पर स्थित एक बीज की दुकान में आग लगने की घटना को लेकर दुकानदार संतोष अवस्थी ने थाने में पहुंचकर मामले का शिकायती पत्र दिया और जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की पीड़ित दुकानदार के मुताबिक गुरुवार को वह अपनी दुकान बंद करके रोजाना की तरह घर चला गया था। लेकिन रात्र में स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दी गई कि आपके दुकान से धुआं निकल रहा है । पीड़ित ने रात में ही पहुंचकर किसी तरह से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन असफल रहा जिसको लेकर पीढ़ी दुकानदार ने शुक्रवार को संबंधित थाने व फायर स्टेशन पहुंचकर मामले का शिकायती पत्र दिया और जांच कर कार्यवाही की मांग की पीड़ित का कहना है कि उसकी दुकान में करीब 38 से 40 लाख रुपए का सामान रखा हुआ था जो जलकर राख हो गया है।