News Nation Bharat
झारखंडराज्य

गैरमजरूवा बस्ती में वसंत महोत्सव व सरस्वती पूजा धूम-धाम से मनाया गया

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बोकारो थर्मल से सटे गैरमजरूवा गांव में बसंत महोत्सव के उपलक्ष में श्री श्री सरस्वती पूजा धूम धाम से मनाया गया। शुक्रवार को मां सरस्वती की प्रतिमा के विसर्जन में गांव के पुरूषों के साथ महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ हिस्सा लिया। गांव के समाजसेवी भरत प्रसाद ने कहा कि इस गांव में वर्षों से बसंत महोत्सव के उपलक्ष में श्री श्री सरस्वती पूजा धूम-धाम व हर्षोल्लास के मनाया जाता है। जो इस वर्ष भी मनाया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रत्येकवर्ष अमर ज्योति युवा केन्द्र की सदस्यों की भूमिका अहम रहती है। अध्यक्ष सोमनाथ गंझू ने कहा कि इस तरह के उत्सव मनाने से गांव में आपसी भाईचारा बना रहता है। विस्थापित नेता नरेश प्रजापति ने कार्यक्रम को शान्ति पूर्ण सफल बनाने के लिए सभी को धन्यवाद दिया। मुख्य रूप से सचिव बालमुकुंद प्रजापति, परमेश्वर प्रजापति, संतोष प्रजापति, सुजीत कुमार, झब्बू प्रजापति, विक्रम प्रजापति, लालेश्वर प्रसाद, ब्रह्मदेव प्रजापति, इंद्रदेव प्रसाद, लखन प्रजापति, संगीता देवी, मीना देवी, रीना देवी, कान्ता देवी, कौशल्या देवी, सुमिता देवी, भोला प्रजापति सहित अन्य ग्रामीण शामिल रहें।

Related posts

बोकारो थर्मल प्लांट में महिला कामगारों का यौन उत्पीडन से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Manisha Kumari

बेरमो विघायक ने किया ढ़ोरी बस्ती तालाब का नवीकरण एवं सौन्दर्यीकरण का शिलान्यास

News Desk

के बी कॉलेज बेरमो के राष्ट्रीय सेवा योजना की एडवाइजरी कमिटी की बैठक

News Desk

Leave a Comment