News Nation Bharat
झारखंडराज्य

बोकारो थर्मल पावर प्लांट में वरीय महा प्रबंधक सह परियोजना प्रधान कार्यालय क़े समक्ष प्रदर्शन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बेरमो अनुमंडल अंतर्गत बोकारो थर्मल में शुक्रवार को जनवरी महीने का वेतन भुगतान की मांग को लेकर सप्लाई मज़दूरों ने पावर प्लांट में वरीय महा प्रबंधक सह परियोजना प्रधान कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और धरना पर बैठ गए। लगभग तीन घंटे के बाद प्रबंधन ने वार्ता के लिए बुलाया। वार्ता में संयुक्त मोर्चा प्रतिनिधियों ने पिछले कई महीने से लगातार वेतन भुगतान में विलम्ब,अर्जित अवकाश और गिफ्ट की राशि भुगतान नहीं होने का मामला उठाया। मासिक वेतन भुगतान के प्रति स्थानीय प्रबंधन के उदासीन रवैया के प्रति नाराजगी भी जाहिर की। काफ़ी जद्दोजहद के बाद परियोजना प्रधान ने यह आश्वासन दिया कि सभी सप्लाई मज़दूरों को मंगलवार बीस फ़रवरी तक उनका जनवरी महीने का वेतन भुगतान हों जायेगा। अर्जित अवकाश की राशि शीघ्र ही भुगतान करने के लिए विभागीय अधिकारी सम्बंधित ठेकेदार को लेटर देंगे। मेसर्स एम के इंटरप्राइजेज के अधीन असैनिक विभाग में कार्यरत वैसे मज़दूर जिनका दो माह का वेतन भुगतान बकाया है। उनका दस दिनों के अंदर 27 फ़रवरी तक वेतन भुगतान कराया जायेगा। जिन मज़दूरों का गिफ्ट की राशि जो प्रबंधन द्वारा दिया जाना है उसे भी एक सप्ताह के अंदर निश्चित रुप से भुगतान करा दिया जायेगा । परियोजना प्रधान ने संयुक्त मोर्चा प्रतिनिधियों से यह भी कहा कि मार्च महीने से मज़दूरों का वेतन भुगतान कराने के लिए प्रबंधन प्रतिबद्ध है। वार्ता में प्रबंधन की ओर से वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान आनंद मोहन प्रसाद, महाप्रबंधक सुदीपतो भट्टचार्य, डी जी एम फिनान्स बिहारी चौधरी, उप महाप्रबंधक असैनिक जी के गोस्वामीऔर डिप्टी मैनेजर रोहित कुमार एवं संयुक्त मोर्चा के तरफ से ब्रज किशोर सिंह, नवीन पाठक, गणेश राम, रघुवर सिंह, अशीम तिवारी, सरजू ठाकुर, संजय मिश्रा, रजाक अंसारी, अमरजीत सिंह और विष्णु गोस्वामी शामिल थे. जबकि आंदोलन में रमोद कुमार, रामाधार सिंह, अमरजीत सिंह, बक्सी सिंह, जहारु उराव, रंजीत कुमार, तरुण गुप्ता, बच्चू घासी, अरुण सिंह, संजय सिंह, अली अहमद, दीनबंधु ओझा, सरजू ठाकुर, लालबाबू यादव, रामलाल ठाकुर, प्रदीप कुमार, रंजीत यादव, सहजात हुसैन, खिरोधर महतो, बाबूलाल, सहित कई लोग उपस्थित थे।

Related posts

चुनाव प्रचार के दौरान खेतों में गेहूं काटती नजर आईं हेमा मालिनी

Manisha Kumari

राहुल नहीं निकला राहुल, असली नाम सोहेल खान! MP में लड़की से पहचान छिपाकर शादी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

PRIYA SINGH

कोयला चोरों के विरुद्ध सुरक्षा कर्मियों ने चलाया छापामारी अभियान

Manisha Kumari

Leave a Comment