News Nation Bharat
झारखंडराज्य

प्रखंड विकास पदाधिकारी अमृता सिंह के द्वारा पूर्वी टुंडी प्रखंड के रूपन पंचायत में चल रहे योजनाओं की जांच

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : नित्यानंद मंडल

धनबाद : पूर्वी टुंडी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी अमृता सिंह ने रूपन पंचायत में चल रहे विभिन्न योजनाओं तथा पंचायत भवन की जांच जिसके तहत पंचायत भवन तथा रूपन पंचायत के रूपन गांव मे चल रही दीदी बाड़ी योजना, फूल पहाड़ी ग्राम में गुल्लू मुर्मू के कूप निर्माण, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय फूलपहाड़ी में लगे जल नल तथा विद्यालय मे स्थित बूथ नo–98, गर्भाडीह मे प्रधानमंत्री आवास के लाभुक मीना देवी , दशरथ महली, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रूपन मे स्थित बूथ न० –96 मे पानी, शौचालय, बिजली, खिड़की, दरवाजा, रेप एवं मूलभूत सुविधा, बरतोल ग्राम में बेणेश्वर हांसदा के घर से प्रदीप मुर्मू के घर तक पीसीसी पथ निर्माण योजना संख्या 8/ 2023 –24, टेसराटांड गांव में आम बागवानी, पीएम आवास का आदि योजनायो का निरीक्षण किया गया ।

जिसमें कई तरह की कमियां पाई गई इस संदर्भ में संबंधित पंचायत सेवक अनवर हुसैन अंसारी, रोजगार सेवक जाकिर हुसैन, कनीय अभियंता ज्ञानी आलोक, मुखिया सतीश मुर्मू को आवश्यक निर्देश दिये प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ मे प्रखंड के बीपीओ विधान माजी, लिपिक मो० तबरेज थे आदि उपस्थित रहे।

Related posts

सैफ पर हमला करने वाले संदिग्ध की पहली तस्वीर आई सामने, सीढ़ियों से उतरकर भागता दिखा

Manisha Kumari

बछरावां रेलवे स्टेशन पर घायल अवस्था में मिली महिला को जीआरपी द्वारा जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, इलाज के दौरान हुई मौत

News Desk

पूर्व विधायक योगेंद्र ने बिरहोर परिवारों की सुध लेते हुए सभी से हालचाल लिया

News Desk

Leave a Comment