रिपोर्ट : नित्यानंद मंडल
धनबाद : पूर्वी टुंडी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी अमृता सिंह ने रूपन पंचायत में चल रहे विभिन्न योजनाओं तथा पंचायत भवन की जांच जिसके तहत पंचायत भवन तथा रूपन पंचायत के रूपन गांव मे चल रही दीदी बाड़ी योजना, फूल पहाड़ी ग्राम में गुल्लू मुर्मू के कूप निर्माण, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय फूलपहाड़ी में लगे जल नल तथा विद्यालय मे स्थित बूथ नo–98, गर्भाडीह मे प्रधानमंत्री आवास के लाभुक मीना देवी , दशरथ महली, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रूपन मे स्थित बूथ न० –96 मे पानी, शौचालय, बिजली, खिड़की, दरवाजा, रेप एवं मूलभूत सुविधा, बरतोल ग्राम में बेणेश्वर हांसदा के घर से प्रदीप मुर्मू के घर तक पीसीसी पथ निर्माण योजना संख्या 8/ 2023 –24, टेसराटांड गांव में आम बागवानी, पीएम आवास का आदि योजनायो का निरीक्षण किया गया ।


जिसमें कई तरह की कमियां पाई गई इस संदर्भ में संबंधित पंचायत सेवक अनवर हुसैन अंसारी, रोजगार सेवक जाकिर हुसैन, कनीय अभियंता ज्ञानी आलोक, मुखिया सतीश मुर्मू को आवश्यक निर्देश दिये प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ मे प्रखंड के बीपीओ विधान माजी, लिपिक मो० तबरेज थे आदि उपस्थित रहे।