News Nation Bharat
उत्तर प्रदेश

श्री मां पीतांबरा पीठ नागा बाबा आश्रम राजघाट खुटला में चौदहवां वार्षिकोत्सव का समापन हुआ

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : बड़कू भईया

उत्तराधिकार समारोह कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया

बांदा : श्री मां पीतांबर माई पीठ श्री पंचानन महादेव मंदिर नागा बाबा आश्रम राजघाट खुटला कुर्ला रहूं या बांदा में चौदहवां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। उत्तराधिकारी समारोह कार्यक्रम में महंत श्री ओम चेतन ब्रह्मचारी जी ने अपने शिष्य महंत श्री शिव चेतन ब्रह्मचारी जी को अपना उत्तराधिकारी नियुक्त किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दूर-दूर से साधु संतों का आगमन हुआ जो महाराज जी को आशीर्वाद वचन दिया और जनपद बांदा जिले के लोगो ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। साथ ही भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया । इस मौके पर श्री राम निषाद एवं रावत जी और साधु जी ने कहा कि आज एक हफ्ते से आयोजित श्री मां पीतांबरा महायज्ञ का समापन समारोह के बाद विशाल कन्या भोज एवं भंडार प्रसाद वितरण कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया, इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दूसरे राज्यों से साधु संतों का आगमन हुआ। श्री शिवानंद सरस्वती जी महाराज गुड़गांव ,महंत श्री धर्मानंद सरस्वती जी महाराज चित्रकूट , महंत श्री हरि हर भारती जी महाराज छप्पर , महंत आत्माराम नंद जी महाराज कहला एवं जनपद बांदा के सभी संतो महापुरुषों आगमन होने पर भक्तों ने दर्शन किये।

Related posts

एआरटीओ प्रवर्तन प्राइवेट वाहनो को जबरन चुनाव में लगा रहे गाड़ी

Manisha Kumari

बखत खेड़ा में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ तहसील प्रशासन की मौजूदगी में की गई कार्यवाही

Manisha Kumari

पुलिस बूथ के सामने पुलिस की मौजूदगी में जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल

Manisha Kumari

Leave a Comment