News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

एसटीएफ ने एक शख्स के पास से 4 टाइम बम किए बरामद

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

उत्तर प्रदेश के मेरठ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एसटीएफ ने एक शख्स के पास से 4 टाइम बम बरामद किए हैं। एसटीएफ ने शख्स को फौरन गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी का नाम जावेद बताया जा रहा है। आरोप है कि उसने बॉटल की मदद से आईईडी बम बनाया था।

महिला ने दिया था बम बनाने का ऑर्डर
मिली जानकारी के मुताबिक, एसटीएफ ने आरोपी जावेद से पूछताछ की है। पूछताछ में आरोपी ने महिला का नाम लिया है। आरोपी का कहना है कि उसे बम बनाने का ऑर्डर एक महिला ने दिया था। महिला का नाम आरोपी ने इमराना बताया है। अब एसटीएफ को इमराना नाम की महिला की तलाश है।

नेपाल से भी है जावेद का कनेक्शन
जांच में सामने आया है कि आरोपी नेपाल भी काफी आता-जाता है। नेपाल से जावेद का कनेक्शन है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है और इमराना नाम की महिला के बारे में जानकारी ली जा रही है। यूपी एटीएस भी मौके पर पहुंच गई है।

IB की टीम भी मेरठ पहुंची
मिली जानकारी के मुताबिक, मामले की गंभीरता को देखते हुए IB की टीम भी मेरठ आ रही है। माना जा रहा है कि IB और ATS पकड़े गए आरोपी जावेद से पूछताछ करेगी। अभी तक सामने आया है कि आरोपी जावेद शेख अपराधियों के लिए बम बनाने का काम करता है। जांच में ये भी सामने आया है कि जो बम इसके पास से बरामद किए गए हैं, वह बम आतंकी संगठनों के द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले बमों की तरह हैं। फिलहाल आरोपी जावेद शेख से यूपी एटीएस और एसटीएफ की टीम पूछताछ कर रही है। जल्द ही आरोपी को लखनऊ ले जाकर उसकी रिमांड लेकर उससे पूछताछ की जाएगी।

Related posts

अमेरिका में रामायण म्यूजियम और भगवान राम का मंदिर का निर्माण

Manisha Kumari

रांची में अजयनाथ शाहदेव का युवा संवाद कार्यक्रम, हटिया विधानसभा के लिए चुनावी अभियान का किया आगाज

Manisha Kumari

फांसी के फंदे से लटकता मिला शव, मचा हड़कम

Manisha Kumari

Leave a Comment