News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

रोडवेज बस को ओवरटेक करते समय सवारी भरी मैजिक अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी, 4 घायल

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली के लालगंज रोड पर रोडवेज बस को ओवरटेक करते समय एक सवारी भारी मैजिक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई घटना से सवारी में चीख पुकार मच गई। जिसमें चार सवारियां घायल हो गई।सभी को रायबरेली के जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है। जहाँ उनका इलाज किया जा रहा है। घटना दिनांक 17 फरवरी 2024 दिन शनिवार को सवेरे की है।यहाँ जिले के गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत किलौली गांव के पास सवारी से भरी एक मैजिक रोडवेज बस को ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। पलटते ही उसमें सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया। जिसमें चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से रायबरेली के जिला अस्पताल लाया गया। जहां भारती का इलाज किया जा रहा है। जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉक्टर जयंत सिंह ने बताया कि 108 एंबुलेंस द्वारा चार पेशेंट लाए गए थे। जिसमें से एक ही हालत गंभीर है।जिसको प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया है। बाकी तीन घायलों का रायबरेली के जिला अस्पताल के वार्ड में ही भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

Related posts

सेक्स रैकेट में शामिल NSUI का राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर अमरजीत अरेस्ट, भेजा गया जेल

Manisha Kumari

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय और प्रतिमा स्थल पर कांग्रेसजनों ने किया उनका पुण्य स्मरण

Manisha Kumari

कुसतौर नया धौड़ा में श्री श्री 24 घण्टे अखण्ड हरिकीर्तन सम्पन्न

Manisha Kumari

Leave a Comment