मानिकपुर, चित्रकूट : मानिकपुर संपर्क मार्ग पीडब्ल्यूडी द्वारा बनवाया गया है और इस समय इस संपर्क मार्ग से रोज़ाना हज़ारों की संख्या में बड़े वाहन निकलते हैं । प्रति वाहन 60 टन का भार लेकर उक्त वाहन इस संपर्क मार्ग से रोज़ाना निकलते हैं जो की इस सड़क के लिए ठीक नहीं है । इस मानक क्षमता के लिए यह संपर्क मार्ग ठीक नहीं । इस वजह से बेहद कम समय में ही उक्त संपर्क मार्ग ध्वस्त होना शुरू हो गया है । उक्त संपर्क मार्ग को टूटने से बचाने हेतु भाजपा नेताओं और समाजसेवियों ने ज़िलाधिकारी को प्रेषित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा । प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चन्द्रकमल त्रिपाठी ने बताया कि यह संपर्क मार्ग दूरदराज़ के सैकड़ों गाँवो और हज़ारों ग्रामीणों के आवागमन हेतु बेहद आवश्यक मार्ग है । इस संपर्क मार्ग की क्वालिटी भी सही नहीं है और ऊपर से हज़ारों बड़े वाहनों के आवागमन के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है । उक्त बड़े वाहनों के आवागमन के चलते यह संपर्क अपने निर्माण के तुरंत बाद ध्वस्त होना शुरू हो गया है । उन्होंने ज़िलाधिकारी से निवेदन किया कि उक्त संपर्क मार्ग को ध्वस्त होने से बचा लें । रोज़ाना निकलने वाले बड़े वाहनों को तत्काल प्रभाव से रोका जाये जिससे यह संपर्क मार्ग टूटने से बचाया जा सके । इन वाहनों के लिए जो रूट तय है उसी का प्रयोग सुनिश्चित किया जाए।
इस दौरान विधायक प्रतिनिधि विनोद द्विवेदी और परहित सेवा संस्थान के प्रबंधक अनुज हनुमत मौजूद रहे।