भोपाल : मध्यप्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने छत्तीसगढ़ प्रांत के डोंगरगढ़ स्थित चंद्रगिरि तीर्थ में आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के सल्लेखना पूर्वक समाधि लेने पर कहा कि आचार्य श्री एक राष्ट्र संत थे। मध्य प्रदेश सहित देश-दुनिया को अपने ओजस्वी ज्ञान से दिशा दर्शन देने वाले आचार्य श्री ने समाज के लिए उल्लेखित कार्य किये।जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता है।राष्ट्र संत आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के चरणों में मेरा सादर नमन है।