रायबरेली में एक वर्षों पुरानी शिव मंदिर की रिपेयरिंग कराए जाने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापिका पूनम यादव ने रोक लगाते हुए शिकायत की है। जिसको लेकर ग्रामीणों में रोज व्याप्त है। ग्रामीणों ने भी डीएम कार्यालय में पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है और प्रधानाध्यापिका के खिलाफ जांच कर कार्यवाही की मांग की है। आपको बता दे, कि आज दिनांक 18 फरवरी 2024 दिन रविवार को रायबरेली जनपद के मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत रुस्तमपुर बाजार में एक वर्षों पुरानी शिव मंदिर कि ग्रामीणों द्वारा रिपेयरिंग करवाई जा रही थी। जिसको लेकर इसी गांव की प्राइमरी विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने रिपेयरिंग कार्य को रोक कर मामले का शिकायती पत्र शनिवार को थाने में दिया था। जिस पर पुलिस ने कुछ लोगों को पकड़ कर 151 में चालान कर दिया। उसके बाद आज रविवार को ग्राम वासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर मामले का शिकायती पत्र दिया है और ग्राम के प्राइमरी विद्यालय के प्रधानाध्यापिका पर गंभीर आरोप लगाते हुए सार्वजनिक शिव मंदिर की रिपेयरिंग कार्य को रोके जाने पर कार्यवाही की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यहां मंदिर में हमेशा धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है। इसलिए महाशिवरात्रि से पहले मंदिर की मरम्मत व पेंटिंग कार्य कराया जा रहा था। जिसको लेकर पीड़ितों ने प्रधानाध्यापिका के खिलाफ डीएम कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है और जांच कर कार्यवाही की मांग की है।