बेरमो : सोमवार को केबी कॉलेज बेरमो के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण की अध्यक्षता में दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति हेतु मौन सभा आयोजित की गई । डाॅ डी के चौबे का रविवार 18 फरवरी 2024 को असामयिक निधन हजारीबाग उनके आवास पर हो गया था। वे 2012 में मार्खम कॉलेज से स्थानांतरण होकर के बी कॉलेज बेरमो आए थे और 2018 मे कालेज से सेवानिवृत्ति हुए थे। मौन सभा मे कालेज के सभी शिक्षक, कर्मियो, विधार्थियों की उपस्थिति रहे। कॉलेज परिवार ने इस दुख की घड़ी मे उनके परिजनों के साथ अपनी संवेदना व्यक्त की।