बेरमो : गोमिया प्रखंड के होसिर स्थित एनएम मेमोरियल अस्पताल में निशुल्क महिला बंध्याकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ गंगाधर एंड टीम ने महिलाओं का सफल बंध्याकरण किया। शिविर में बंध्याकरण कराने के लिए क्षेत्र से 15 महिलाओं का पंजीयन हुआ था। शिविर में महिलाओं के बंध्याकरण करने के पश्चात जांच कर निशुल्क दवाइयां दी गईं। शिविर को सफल बनाने में डॉ रजवार, डॉ अंजुम खान,डॉ पीके नायक सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने अहम भूमिका निभाई.इस संबंध में अस्पताल के निदेशक हाजी हारून ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए बंध्याकरण कराना आवश्यक है,इसके लिए और अधिक जागरूकता लाए जाने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि विभाग ग्रामीण महिलाओं को इसके लिए जागरूक कर रही है.मौके पर प्रेरणा कुमारी, खुशबू कुमारी, शबनम, साफिया, अरबाज, सुशील कुमार आदि का योगदान रहा।
previous post