News Nation Bharat
झारखंडराज्य

रात के अंधेरे में कबाड़ी दुकान में उतारा जाता है अवैध लोहा

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

लोहा कबाड़ी दुकान में खपाया जा रहा सीसीएल कोलियरियों से चुराया गया लोहा
रोकने में सीआईएसएफ, सीसीएल का सुरक्षा विभाग और स्थानीय प्रशासन विफल


बेरमो : बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल ढोरी एवं बीएंडके एरिया के विभिन्न परियोजनाओं से अवैध रूप से लोहा की चोरी का काम इंन दिनों काफी बढ़ गया है। हालाकि इन क्षेत्र में सीसीएल के द्वारा सीआईएसएफ की तैनाती रहती है। फिर भी रात के अंधेरे में लोहा चोर स्कैप लोहा की चोरी कर रहे हैं। बाताया जाता है कि फुसरो हिंदूस्तान पुल एवं रामरतन हाई स्कूल के समीप लोहा कबाड़ी दुकान का संचालन हो रहा है।

जहां चोरी के लोहा को खपाया जाता है। जिसे रोकने में सीआईएसएफ, सीसीएल का सुरक्षा विभाग सहित स्थानीय प्रशासन विफल है। सीसीएल का चुराया हुआ लाखों का लोहा फुसरो हिंदूस्तान पुल व राम रतन हाई स्कूल के पीछे कबाड़ी की दुकान में पहुंचाते देखा जा सकता है।

जहां से प्रतिदिन पिकअप वैन में लोहा टपाया जा रहा है। लेकिन अब तक न तो सीआईएसएफ, सुरक्षा विभाग और न ही बेरमो पुलिस ने संज्ञान लिया। जिस कारण यह धंधा बदस्तूर जारी है। बीएंडके एरिया के करगली वाशरी, ढोरी एरिया के अमलो परियोजना के पुराने बंद पड़े एक्सबेसन, कथारा के बंद पड़े सीपीपी प्लांट सहित  कोलियरी क्षेत्रों में पड़ी पुरानी मशीनें देखते-देखते लोहा चोरों द्वारा गैस कटर से काट लिए गए और रात के अंधेरे में काटे जा रहे हैं।

जिसे रोकने में विभाग असमर्थ है। जबकि सीसीएल सीआईएसएफ और सुरक्षा विभाग पर प्रति माह लाखों रुपए खर्च करती है। वही सीसीसल प्रबंधन भी मूक दर्शक बनी हुई है।विदित हो कि सीसीएल के कोलियरियों से चुराया हुआ लोहा को साइकिल, पुरानी मारुति वैन व ऑटो सहित पिकअप वैन से कबाड़ दुकान में बोरा से ढंक कर पहुंचाया जाता है। सीआईएसएफ और पुलिस चाहे तो सड़क पर ही चोरी के लोहे जब्त कर सकती है। परंतु इसे नहीं रोका जा रहा है।

Related posts

सार्वजनिक कूड़ेदान को तोड़कर किए जा रहे भवन निर्माण पर ग्रामीणों ने जमकर किया विरोध

Manisha Kumari

छात्रा जिज्ञासा मिश्रा की कलम से छलका स्त्रियों के प्रति दर्द, स्त्री आश्रित या आश्रयदात्री

Manisha Kumari

सतबरवा : मेयर अरुणा शंकर ने किया फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन

News Desk

Leave a Comment