रायबरेली में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत मिल एरिया थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र से ही दो अलग-अलग मामलों में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को थाने पर लाकर कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। आपको बता दे, कि आज दिनांक 19 फरवरी 2024 दिन सोमवार को मिल एरिया थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सचिन चौरसिया पुत्र मदन कुमार चौरसिया निवासी कुटिया पोस्ट लोधवारी थाना डीह जनपद रायबरेली, ललित पुत्र अमृतलाल निवासी लोधवारी थाना डीह जनपद रायबरेली को थाना क्षेत्र के आईटीआई में जनरेटर से डीजल चोरी किए जाने के मामले में दोनों को गिरफ्तार किया गया है।

वहीं गिरफ्तार अभिक्तों के पास से 12 लीटर डीजल चोरी का बरामद हुआ है। वहीं दूसरे अभियुक्त प्रशांत पुत्र प्रमोद निवासी रमजीपुरम बस्तीपुर थाना मिल एरिया जनपद रायबरेली को अवैध मादक पदार्थ के साथ थाना क्षेत्र सही गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से आठ ग्राम अवैध स्मारक बरामद हुई है। तीनों अभियुक्तों पर अभियोग पंजीकृत करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है व अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।