News Nation Bharat
झारखंडराज्य

फुसरो बाजार के व्यापारियों कि हर समस्या के निदान के लिए में हमेशा मौजुद रहूँगा -जावेद खान

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

व्यापारी रहे शान से, व्यापार करें सम्मान से


बेरमो : समानित फुसरो बाजार के व्यापारी बन्धु मैं जावेद खान युवा व्यवसायी संघ में सचिव पद पर खड़ा हुआ हूँ। मेरा चुनाव चिन्ह टॉर्च छाप, क्रमांक संख्या 2 है। मैं बिना कोई पद में रहते हुए आपकी हर समस्या में साथ खड़ा रहा हूँ। चाहे बिजली की समस्या हो या पानी का समस्यो हो । अभी पिछले दिनों हम भूख हड़ताल में बैठ कर आप लोगों की साथ मिलकर पानी कनेक्शन चार्ज मुफ्त कराने का काम किया है। अगर आप अपना आशिर्वाद हमें चुनाव में देते हैं। तो मैं सबसे पहलें
1. फुसरो बाजार में दमकल की व्यवस्था कराऊँगा। हमें इसके लिए माननीय सांसद साहब, माननीय विधायक साहब से सहयोग लेकर यह जरूर कराऊँगा। यह मेरा वादा है।
2. हॉल्डींग टैक्स जो तीन गुना बढ़ा दिया गया है। उसे कम कराने का काम करूऊँगा। चाहे इसके लिए हमें फिर से भूख हड़ताल करना पड़े।
3. फुसरो बाजार के व्यपारीयों कि हर समस्या के निदान के लिए में हमेशा मौजुद रहूँगा। आप एक बार हमें अपना सेवा करने का मौका और आशिर्वाद दें।

Related posts

बोकारो थर्मल गोविंदपुर सी पंचायत भवन में पशु चिकित्सालय शिविर का हुआ आयोजन

Manisha Kumari

पर्यावरण संतुलन कायम रखने के लिए पौधारोपण जरूरी : जीएम

News Desk

पोठई गांव में बैनामा की जमीन पर दबंग महिला द्वारा कब्जा कर मांगी जा रही रंगदारी, पीड़ितों ने डीएम एसपी से की शिकायत

News Desk

Leave a Comment