News Nation Bharat
झारखंडराज्य

यूसीडब्ल्यू जोनल कमिटी की बैठक संपन्न

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बेरमो :  यूनाइटेड कॉल वर्कर्स यूनियन की बैठक जारंगडीह एटक कार्यालय में मंगलवार को यूनियन के जोनल अध्यक्ष कामरेड चंदशेखर झा की अध्यक्षता में किया गया, जबकि संचालन जोनल सचिव नवीन कुमार विश्वकर्मा ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि जेबीसीसीआई सदस्य सह उपाध्यक्ष लखनलाल महतो ने अपने संबोधन में कहा कि आगामी 2 मार्च2024 को कथारा ऑफिसर क्लब में यूनियन के कार्यकारिणी की मीटिंग होगी, जिस पर उन्होंने तीनो क्षेत्र के पदाधिकारियों को यूनियन की कार्यकारणी की बैठक को सफल बनाने पर विस्तृत चर्चा किया। इसके उपरांत सीआईएल वर्कस कमिटी के संबंध में विस्तृत जानकारी एवं ब्यौरा प्रस्तुत किए। मौके पर उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा ,ज़ोनल सचिव नवीन कुमार विश्वकर्मा, क्षेत्रीय सचिव मथुरा महतो, गणेश महतो ,भीम महतो, जवाहर यादव ,रामेश्वर गोप, रामविलास रजवार , बलराम नायक,मोहम्मद यूसुफ, देवाशीष रजवार, रामदास केवट, बलराम नायक ,लक्ष्मण यादव ,सीताराम यदु उरांव, नंदकिशोर प्रसाद, अर्जुन महतो,एस के आचार्य सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Related posts

नीट परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पटना में सड़कों पर उतरे छात्र, पुलिस का लाठीचार्ज

News Desk

सीसीएल के सुरक्षा कर्मियों ने कोयला चोरो के विरुद्ध छापामारी अभियान

Manisha Kumari

शुजालपुर : बाजार में होली की धूम, रंग-गुलाल के साथ पिचकारी की लगीं दुकानें

Manisha Kumari

Leave a Comment