News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिनी कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने पहुंची एसपीजी टीम

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए कई दिनों से तैयारी चल रही है। इस दौरान एसपीजी ने बाबतपुर एयरपोर्ट से संत रविदास मंदिर तक किया ग्रैंड रिहर्सल पीएम मोदी के काशी दौरे की तैयारियां फाइनल दौर में लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पीएम मोदी का यह अंतिम काशी दौरा पीएम विजिट की तैयारी को पुख्ता करने के लिए किया गया। फुल ड्रेस ग्रैंड रिहर्सल पीएम मोदी की फ्लीट की गाड़ियों को एक कार्यक्रम स्थल से दूसरे स्थल तक दौड़ाकर किया गया। रिहर्सल पीएम के कार्यक्रम स्थलों को एसपीजी ने अपनी निगरानी में लिया। पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थलों पर एसपीजी टीम ने डाला डेरा। वाराणसी में हो रही एक एक गतिविधियों पर सुरक्षा एजेंसियों की नजर वाराणसी एयरपोर्ट, बरेका परिसर में भी बढ़ाई गई सुरक्षा, आने जाने वाले लोगों की कड़ाई से हो रही जांच पड़ताल। पीएम की जनसभा के लिए संत रविदास मंदिर के समीप सीरगोवर्धन और कारखियांव में तैयारियां लगभग पूरी, सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल की तैनाती कि गई। बीएचयू हेलीपैड, स्वतंत्रता भवन पर भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था पूरे शहर में पीएम के स्वागत के लिए चल रही साज-सज्जा।
कल रात्रि में काशी आगमन पर बाबतपुर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से बरेका गेस्ट हाउस पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकार्पण के बाद पहली बार फुलवरिया फोरलेन मार्ग से बरेका जाएंगे पीएम
फुलवरिया फोरलेन मार्ग पर की गई सजावट, अगल-बगल के मकानों को भी रंगाई-पुताई कर चमकाया गया
पीएम के रूट के सभी तिराहों और चौराहों को विद्युत झालरों से सजाया जा रहा
22 फरवरी को रात्रि 9 बजे काशी पहुंचेंगे पीएम मोदी
करीब 20 घंटे के काशी प्रवास के दौरान तीन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी।

23 फरवरी को सुबह पीएम बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में काशी सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता, संस्कृत प्रतियोगिता के विजेताओं को करेंगे पुरस्कृत, करेंगे संवाद
इसके बाद पीएम मोदी जाएंगे संत शिरोमणि संत रविदास की जन्मस्थली सीरगोवर्धनपुर
संत रविदास मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद संत रविदास की कांस्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे पीएम मोदी
सीरगोवर्धन में ही जनसभा को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री
50 करोड़ की लागत से संत रविदास मंदिर व आसपास के क्षेत्र में किया गया है पर्यटन विकास का कार्य वाराणसी में तीसरे और अंतिम कार्यक्रम में हिस्सा लेने दोपहर में करखियांव पहुंचेंगे पीएम मोदी करखियांव में अमूल प्लांट के समीप पीएम मोदी करेंगे 14316 करोड़ की 36 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास
करखियाव में 666 करोड़ की लागत से निर्मित बनास अमूल डेयरी का करेंगे लोकार्पण
करीब 11 हजार करोड़ की पूरी हो चुकी परियोजनाओं को जनता को समर्पित करेंगे प्रधानमंत्री
3300 करोड़ की नई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे पीएम करखियांव में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री।
सभा में उप्र के 10 जिलों के किसान, गो पालक और भाजपा कार्यकर्ता होंगे शामिल। एसपीजी के अधिकारियों ने वाराणसी के जिलाधिकारी और पुलिस अधिकारियों संग की बैठक। एसपीजी टीम ने बीएचयू के स्वतंत्रता भवन और सीरगोवर्धन का जिलाधिकारी और पुलिस अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण, बनाया सुरक्षा का रोड मैप पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए अभेद्य सुरक्षा घेरा बनाने के लिए वाराणसी में डटी एसपीजी की टीम सीरगोवर्धन और करखियांव में पीएम की जनसभा के लिए रात- दिन चल रही तैयारियां।

Related posts

Jharkhand New CM Champai Soren: चंपई सोरेन ने ली झारखंड के सीएम पद की शपथ

Manisha Kumari

राँची : नशा कारोबार के खिलाफ कार्रवाई में लापरवाही बरतने पर पुलिसकर्मियों पर गाज

News Desk

नई शिक्षा नीति के लिए जागरूक कर मनाया गया राइजिंग चाइल्ड स्कूल का वार्षिकोत्सव

Manisha Kumari

Leave a Comment