News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

अभिनेता गौरव कुमार की एक और फिल्म सन्देह का मुंबई में हुआ ट्रेलर लॉन्च

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

संदेह मूवी में एक बार फिर धमाल मचाएंगे जिले के गौरव कुमार

रायबरेली : मुंबई की गलियों अपनी बुलंदियों को पहुंचाने वाले गौरव कुमार की  फिल्म संदेह 1 मार्च को वर्ल्ड वाइड सिनेमाघर में रिलीज हो रही है। और इसका ट्रेलर मुंबई के इंपा के हाल में रिलीज किया गया। जिसमें बॉलीवुड अभिनेता, अरुण बख्शी, अनिल धमाल, राजू, चीफ गेस्ट पर रहे। उन्होंने अपना आशीर्वाद दिया फिल्म का ट्रेलर देखकर बहुत तारीफ की और सबसे ज्यादा अभिनेता गौरव कुमार जी की एक्टिंग की तारीफ की, उन्होंने कहा जो रोल किया अद्भुत विलन का रोल किया है, मजा आ गया देखकर। मैं ईश्वर से कामना करता हूं ऐसे वह अपने काम तरक्की करते रहे बहुत बड़े सुपरस्टार बने विलेन में गौरव ने अमरीश पुरी जी की याद दिला दी, ताजा कर दी। बॉलीवुड के विलेन अमरीश पुरी जी की यादें  ताजा कर दी। अमरीश पुरी जी की झलक दिखती है गौरव कुमार जी पर गौरव जी के अभिनय को देखकर सब लोगों ने बहुत तारीफ की और उनको मुबारकबाद दिया और सभी लोगों ने गौरव जी की एक्टिंग की जमकर तारीख की। आपको बता दें कि गौरव कुमार जी की इससे पहले फिल्म रायबरेली, सीतापुर सिटी ऑफ गैंगस्टर, अनाथे,  प्यार कुल्हड़ सिनेमा हॉल पर रिलीज हो चुकी है। उसमें दर्शकों का बहुत प्यार मिला। गौरव कुमार को उन्होंने अपने-अभिनय से लोहा बनवा चुके हैं। अब फिल्म सन्देह की बारी, आपको बता दे कि सन्देह इंपल्स क्रिएशन के बैनर तले बनाई जा रही है, इसके प्रोड्यूसर प्रदीप श्रीवास्तव जी है और को प्रोड्यूसर संजय राय जी और डायरेक्टर अयाज खान जी है और लेखक, श्वेता श्रीवास्तव जी और इसमें मुख्य कलाकार पुलकित, गौरव कुमार, प्रदीप श्रीवास्तव, रिया, पवन रोहित, रितिक, शिवानी, अंशुमन, 72 सिंह, लोकेश मोहन, दिनेश नितेश मुलानी, दिनेश कुमार आदि है। गौरव कुमार जी डायरेक्टर अयाज खान, प्रोड्यूसर प्रदीप श्रीवास्तव जी ने दर्शकों से अपील की कि आप लोग हमारी फिल्म को 1 मार्च में सिनेमा हॉल पर जाकर देखें उसको प्यार दे उसको शेयर करें।

Related posts

पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के वांछित 3 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

PRIYA SINGH

X (ट्विटर) पर छात्रों को गुमराह कर रहे 30 फर्जी हैंडल, बोर्ड ने लिस्ट जारी कर किया सचेत

Manisha Kumari

भवानी पेपर मिल कर्मचारी भुखमरी की कगार में, भुगतान ना होने से नाराज कर्मचारियों ने गेट पर किया उग्र प्रर्दशन

Manisha Kumari

Leave a Comment