सीसीएल मे बहुत जल्द यूनियन बनेगा नंबर वन -सिद्धार्थ गौतम
बेरमो : यूनियन की सबसे बड़ी पूंजी मजदूरों का विश्वास है। इन्ही के बदौलत यूनियन आगे बढ़ती है। बीसीसीएल क्षेत्र में मजदूरों के विश्वास के बदौलत ही जनता मजदूर संघ पिछले चार दशकों से नंबर वन बना हुआ है। संघ का एक मात्र उद्देश्य मजदूरों को उनका हक अधिकार दिलाना है। यह बातें जनता मजदूर संघ के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री सिद्धार्थ गौतम ने बुधवार को बेरमो के ढोरी के चपरी गेस्ट हाउस मे कही। उन्होंने कहा कि स्व. सूर्यदेव सिंह ने जिस सोच के साथ संघ का गठन किया था। उसे लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है। महामंत्री श्री सिंह ने ढोरी जीएम मनोज कुमार अग्रवाल से मिलकर मजदूर समस्याओं को विस्तार पूर्वक रखा।
ढ़ोरी प्रक्षेत्र के एएडीओसीएम (अमलो), बीएंडके क्षेत्र के करगली गेट और खासमहल जमसं के मिलन समारोह में 51 किलो का माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया गया। बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। समारोह में कई लोगो ने अपने समथकों के साथ जनता मजदूर संघ का दामन थामा। इन सभी का स्वागत करते हुए सिद्धार्थ गौत्तम ने कहा कि उनके साथियों का कार्यशैली वास्तव में प्रसंस्नीय है। इनके जुझारूपन को देख ऐसा लग रहा है कि अब संघ बीसीसीएल में ही नहीं सीसीएल में भी अपना पताका लहराएगी। समारोह को संबोधित करते हुए यूनियन के सीसीएल अघ्यक्ष कमलेश सिंह व जोनल सचिव सचिव ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि इमानंदारी पूर्वक कार्य किया जाएगा। आने वाले दिन में कथारा, ढोरी व बीएंडके आदि ही नहीं सीसीएल में यूनियन को नंबर वन बनाया जाएगा। बीएडके एरिया अध्यक्ष राहुल कुमार, ढ़ोरी एरिया अध्यक्ष घीरज पांडेय व सचिव विकास कुमार सिंह कथारा क्षेत्रीय सचिव कामोद यादव ने कहा कि संघर्ष ही मेरी पूंजी है। इसी के बदौलत मजदूर मुझपर विश्वास करते हैं। मजदूरों के हक अधिकार को ले लड़ाई का कारवा आगे भी जारी रहेगा। मिलन समारोह की अध्यक्षता जमसं सीसीएल के अध्यक्ष कमलेश सिंह व संचालन मोहम्मद खुर्शीद ने किया। इस अवसर पर संतोष कुमार, अभय कुमार सिंह, उज्जवल मुखर्जी, नवीन श्रीवास्तव, मोनू कुमार, शिबू कुमार, राजेश नायक, शशि सिंह, आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।