News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

पानी भरने गयी युवती के साथ दबंगो ने की छेड़खानी

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली :  पानी भरने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने युवती व भाई बहन सहित परिवारजनों को सरिया राड लेकर दौड़ा दौड़ा कर बेरहमी से पीटने का मामला पुलिस अधीक्षक की चौखट पर आया है। मामला जिले के डीह थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पीड़ित युवती ने आरोप लगाते हुए बताया पानी लेने गई थी तभी दबंग लोगो ने उसके साथ अभद्रता करते हुए छेड़खानी की ।  कपड़े भी  फाड़े विरोध करने पर पिटाई भी की है। जानकारी लगते हीपीड़ित युवती की बहन,भाई और मां भी आ गई।  पीड़िता का यह भी आरोप हैं कि  दबंग अपने साथियों के साथ मिलकर सरिया,राड लेकर बेरहमी से पिटाई की। भाई, बहन व उसकी मां को गंभीर चोटे आई। चीख पुकार सुनकर गांव वाले दौड़े और बीच बचाव किया‌ विपक्षी दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।  पीड़ितों ने  डायल 112 पुलिस को फोन किया पुलिस तो आई लेकिन मामले को रफा दफा कर दिया। पीड़ितों का यह भी कहना है स्थानीय थाने पर शिकायती पत्र  देने गए पर वहाँ से पुलिस ने भगा दिया। पीड़िता आज  पुलिस अधीक्षक   को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। देखना अब पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल इस मामले में क्याव संज्ञान  लेते हैं ।

Related posts

पीड़ितों की जमीन पर किया जा रहे कब्जे को लेकर डीएम ऑफिस के सामने बैठे धरने पर

News Desk

निर्दलीय प्रत्याशी मो0 इसराफिल उर्फ बबनी ने गोमिया प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क किया

Manisha Kumari

देह व्यापार के लिए यहां पर भी होने लगी ऑनलाइन बुकिंग, फिक्स कर दिए गए समय अनुसार रेट

Manisha Kumari

Leave a Comment