रायबरेली : पानी भरने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने युवती व भाई बहन सहित परिवारजनों को सरिया राड लेकर दौड़ा दौड़ा कर बेरहमी से पीटने का मामला पुलिस अधीक्षक की चौखट पर आया है। मामला जिले के डीह थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पीड़ित युवती ने आरोप लगाते हुए बताया पानी लेने गई थी तभी दबंग लोगो ने उसके साथ अभद्रता करते हुए छेड़खानी की । कपड़े भी फाड़े विरोध करने पर पिटाई भी की है। जानकारी लगते हीपीड़ित युवती की बहन,भाई और मां भी आ गई। पीड़िता का यह भी आरोप हैं कि दबंग अपने साथियों के साथ मिलकर सरिया,राड लेकर बेरहमी से पिटाई की। भाई, बहन व उसकी मां को गंभीर चोटे आई। चीख पुकार सुनकर गांव वाले दौड़े और बीच बचाव किया विपक्षी दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ितों ने डायल 112 पुलिस को फोन किया पुलिस तो आई लेकिन मामले को रफा दफा कर दिया। पीड़ितों का यह भी कहना है स्थानीय थाने पर शिकायती पत्र देने गए पर वहाँ से पुलिस ने भगा दिया। पीड़िता आज पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। देखना अब पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल इस मामले में क्याव संज्ञान लेते हैं ।