गोमिया : गोमिया प्रखंड के अंतर्गत चतरोचट्टी थाना क्षेत्र में ने बुधवार को गोमिया प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी महादेव महतो ने चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बडकीसिधावारा पंचायत के मतदान केंद्र मुरपा,बड़की सीधाबारा, छोटकी सीधाबारा,तुस्को का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लाइट, पानी, टेबल समेत अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। मतदान केंद्रों के भवन की स्थिति व वहां मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता है या नहीं, इसका जायजा लिया गया। बीडीओ महादेव महतो ने विद्यालय के प्रधानाध्यापकों से कहा कि मतदान केंद्र पर मतदाता को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रहे। मतदान केंद्र पर भवन, शौचालय, बिजली, पानी की व्यवस्था, रैंप, चारदीवारी अत्यंत जरूरी है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गोमिया प्रखंड अंतर्गत कुल 194 मतदान केंद्र बनाए गए है, जिसमें लाइट, पानी, टेबल आदि सुविधाओं की जानकारी ली जा रही है। उन्होंने कहा कि 194 मतदान केंद्र में एक भवन वाले मतदान केंद्रों की संख्या , एक भवन में दो मतदान केंद्रों की संख्या, एक भवन में तीन मतदान केंद्र की संख्या जानकारी ली गई । गोमिया प्रखंड क्षेत्र में सामान्य मतदान केंद्र और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र है। उन्होंने कहा कि गोमिया प्रखंड क्षेत्र में लगभग लाखों की संख्या मे मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने ग्रामीणों से लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान की प्रक्रिया में भाग लेने की बात कही। इस मौके पर बीडीओ ने ग्रामीणों के बीच मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाने को कहा गया।