रायबरेली में एक पीड़िता युवती को शादी का झांसा देकर कई महीनो तक शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी युवक के खिलाफ पीड़िता एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है और जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। आपको बता दे कि आज दिनांक 23 फरवरी 2024 दिन शुक्रवार को रायबरेली जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर महाराजगंज थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक पर आरोप लगाया कि आरोपी युवक ने उसके साथ कई महीनो तक शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया और अब जब 5 माह का गर्भ ठहर गया तो आरोपी शादी करने से इनकार कर रहा है। जिसको लेकर पिता ने संबंधित थाना महाराजगंज वह कोतवाली नगर में मामले का शिकायती पत्र दिया। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई तो पीड़िता ने एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है और जांच कर आरोपी युवक के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है।