बेरमो /फुसरो : संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती शनिवार को जगह-जगह मनायी गयी। ढोरी बस्ती रेहवाघाट में नव युवक संघ की ओर से जयंती स्ममारोह आयोजित कर मनाया गया। यहॉ बुद्ध वंदना के साथ दर्जनो लोगों ने संत रविदास के चित्र पर पुष्प अर्पित किये। वक्ताओ ने कहा कि समाज की समृद्धि के लिए लोग अन्य सुविधाओं में कटौती कर बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दें। संत के आध्यात्मिक ज्ञान से जो प्रकाश समाज को मिला है, इसका लाभ उठाना चाहिए। कहा कि संत रविदास ने मनुष्य को जीवन जीने की शिक्षा दी। जाति और भेदभाव रहित समाज निर्माण किया था। उनके सिद्धांतों को अपनाकर ही समाज का विकास किया जा सकता है। कुरीतियों से युवाओं को दूर रहना होगा, लोग अपने अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाएं। कहा कि समाज से अंधविश्वास, नशा, दहेज व अशिक्षा को खत्म करने की आवश्यकता है, मौके पर संतोष रविदास, डालेश्वर रविदास, बाबूचंद रविदास, कारू रविदास, सूरज रविदास, युगल रविदास, फूलचंद रविदास, सोहन रविदास, शिवम कुमार, विराज कुमार, भरत रविदास, गोमा महतो, सुनीता देवी, ममता देवी, मुनी देवी, राधा देवी, शीतल कुमारी आदि लोग मौजूद थे।