बेरमो : सीपीएम बेरमो लोकल कमेटी के द्वारा 26 फरवरी को बोकारो और करगली पर क्षेत्र के डीडी माइंस के सामने कोयला और छाई ट्रांसपोर्टिंग का एकदिवसीय बंद की घोषणा घोषणा के संदर्भ में बोकारो और करगली क्षेत्र के महाप्रबंधक सीपीएम के नेताओं कार्यकर्ताओं के साथ एक वार्ता हुई। जिसमें जीएम के रामाकृष्णा ने सकारात्मक आश्वासन खास महल से लेकर चार नंबर तक वैकल्पिक रास्ता के लिए बहुत जल्द प्रबंधन पार्टी के नेताओं के साथ विजिट कर आगे का काम बढ़ाया जाएगा और स्कूल समय में स्कूल प्रबंधन से वार्ता कर नो एंट्री लगाया जाएगा। पानी छिड़काव और रोड में झाड़ू सफाई टेंडर प्रक्रिया पूरी कर शुरू कराया जाएगा। सडकों मे सीसीटीवी कैमरा पर भी विचार किया जाएगा। खदान के चेक पोस्ट में ड्राइवरो का लाइसेंस चेक करने का व्यवस्था किया जाएगा। प्रबंधन के साकारात्मक आश्वासन मिलने के बाद 26 फरवरी को ट्रांसपोर्टिंग बंद को आन्दोलन को स्थगित किया गया। इस बैठक में प्रबंधन की ओर से एसओपी राजीव कुमार,बोकारो पीओ अरविंद कुमार शर्मा,खासमहल पीओ के एस गैवाल, एसओईएंडएम जी मोहंती, कार्मिक प्रबंधक पी एन सिंह,सीपीएम के जिला सचिव भागीरथ शर्मा, श्याम बिहारी सिंह दिनकर, विजय कुमार भोई, बेरमो अंचल सचिव मनोज कुमार पासवान, गोवर्धन रविदास,अख्तर खान, रेनू दास, कमलेश गुप्ता, राजू अंसारी ,पंकज महतो, कुणाल कुमार, शिव शंकर तांती ,धर्मेंद्र यादव,सुरेश कुमार अनूप पासवान, ओम निषाद, दिलीप निषाद, विश्वजीत सिंह ,सुमित चौहान इत्यादि उपस्थित थे।
previous post