रायबरेली में तेज रफ्तार कार का अचानक टायर फटने से सड़क हादसा हो गया। कार का टायर फटने से अनियंत्रित हुई कार की टक्कर से एक महिला घायल हो गई। जिसको इलाज के लिए रायबरेली के जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। घटनास्थल का वीडियो भी सामने आया है। आपको बता दे कि आज दिनांक 24 फरवरी 2024 दिन शनिवार को रायबरेली जनपद के भदोखर थाना क्षेत्र के मेजरगंज के पास आ रही तेज रफ्तार कार का अचानक टायर फट गया। जिससे कार अनियंत्रित हो गई अनियंत्रित हुई कार ने थाना क्षेत्र के ही पितांबरपुर गांव की रहने वाली बाजार जा रही महिला को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसको इलाज के लिए रायबरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी पर स्थानी लोगों की भीड़ जमा हो गई मामले की सूचना पर पहुंची भदोखर पुलिस आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घटना में कार का आगे का हिस्सा छतिग्रस्त हो गया है। वही कार सवार घटना में बाल बाल बच गया है। घटनास्थल का वीडियो बनाकर ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर वायरल किया है।