News Nation Bharat
बिहारराज्य

नीतीश के NDA में लौटने के बाद पीएम मोदी का पहला बिहार दौरा, बेगूसराय और औरंगाबाद में रैली

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए में लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार बिहार दौरे पर आ रहे हैं। 2 मार्च को पीएम मोदी की बेगूसराय और औरंगाबाद में जनसभा होगी। लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री बिहार को कई बड़ी सौगातें दे सकते हैं। औरंगाबाद में प्रस्तावित जनसभा के दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा आगामी दिनों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी बिहार में रैलियां होने वाली हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इसकी पुष्टि की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 मार्च को बिहार दौरे पर रहेंगे। उनकी दो लोकसभा क्षेत्रों (बेगूसराय और औरंगाबाद) में रैली की तैयारी की जा रही है। कहा जा रहा है कि इस दिन बिहार में 5 लाख रुपये के मुफ्त इलाज वाली योजना की शुरुआत की जा सकती है। बीजेपी के नेता पीएम की रैली को लेकर तैयारियों में जुट गए हैं।

वहीं, 5 मार्च को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बिहार दौरे पर आने वाले हैं। इस दौरान वे पटना के पालीगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी आगामी लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र देंगे। इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का इसी महीने बिहार दौरा होगा।

Related posts

नावाडीह पुलिस के हत्थे चढ़ा गौ तस्कर, वाहन सहित आधा दर्जन गोवंश हुआ बरामद

Manisha Kumari

बोकारो : शंकर रवानी हत्याकांड में शूटरों के ठिकाने से एके-47 समेत भारी मात्रा में हथियार व गोलियां बरामद

News Desk

सतबरवा : रेवारातू में बूथस्तरीय कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक डा मेहता

Manisha Kumari

Leave a Comment