News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

UP Police Exam Cancelled: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द, सीएम योगी का बड़ा ऐलान; 6 महीने के अंदर दोबारा होगी परीक्षा

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं के हित में बड़ा फैसला लिया है। जानकारी के मुताबिक, यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा-2023 रद्द कर दी गई है, साथ ही छह माह के भीतर परीक्षा पूरी शुचिता के साथ दोबारा कराई जाएगी। परीक्षा की गोपनीयता भंग करने वाले एसटीएफ के रडार पर है। इस मामले में कई बड़ी गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।

कई जिलों के अभ्यर्थियों ने की थी परीक्षा रद्द करने की मांग

यूपी पुलिस भारती यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रद्द कर दी गई है। इसे लेकर राज्य के कई जिलों के अभ्यर्थियों ने परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि प्रश्नपत्र लीक होने के साथ परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है। हाल ही में प्रयागराज में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले सैकड़ों अभ्यर्थी परीक्षा रद्द करने की मांग करते हुए हाथों में तख्तियां लेकर सड़कों पर उतर आए।

हजारों उम्मीदवार हुए थे प्रभावित

सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा निर्धारित तिथि 17 और 18 फरवरी को सभी जिलों में दो पालियों में आयोजित की गई थी। राज्य के 2,385 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के दौरान बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद ही अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया। रिजर्व सिविल पुलिस के 60,244 पदों पर भर्ती के लिए कुल 48,17,441 उम्मीदवारों में से 15,48,969 महिला उम्मीदवार थीं। प्रत्येक पाली में 12,04,360 अभ्यर्थी उपस्थित हुए।

Related posts

हर बूथ पर पार्टी के 370 वोट बढ़ना डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी

Manisha Kumari

ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन डलमऊ के अध्यक्ष बने संतोष मौर्या

PRIYA SINGH

झारखंड के मुख्यमंत्री का हमशक्ल, सीएम बोले- ‘एक हेमंत की दूसरे हेमंत से मुलाकात’

News Desk

Leave a Comment