News Nation Bharat
देश - विदेश

न बैन का ऐलान, न बताई वजह, फिर भी पाकिस्तान में एक हफ्ते से बंद है ‘एक्स’

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

एलन मस्क भारत में नए अंदाज में एंट्री करने जा रहे हैं। लेकिन दूसरी ओर पाकिस्तान की खराब अर्थव्यवस्था के कारण उनकी कंपनी वहां फोकस नहीं करना चाहती। यही वजह है कि पाकिस्तान में ‘X’ करीब एक हफ्ते से डाउन है। इससे यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तमाम दिक्कतों के बावजूद पाकिस्तानी सरकार की ओर से इस पर कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है।

X पिछले शनिवार से बंद

पाकिस्तान के कार्यवाहक सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. उमर सैफ ने फिलहाल इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है। अभी तक इस मामले पर टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी की ओर से कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है। पाकिस्तानी अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, एक्स पिछले शनिवार से बंद है।

शटडाउन के कारण लोगों को हो रही परेशानी

यह पहली बार नहीं है कि पाकिस्तान में सोशल मीडिया बंद होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है जब सोशल मीडिया पूरी तरह से डाउन हो गया था। अब एक बार फिर लोगों को ऐसी ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खास बात यह है कि फिलहाल सरकार की ओर से इस मामले पर कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। ऐसे में लोगों को ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

पूरे देश में एक्स को बहाल किया जाए- कोर्ट

8 फरवरी को होने वाले चुनाव से पहले सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने में यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसके पीछे मुख्य कारण यह माना जा रहा था कि इंटरनेट कनेक्शन बहुत धीमा हो गया था। मतदान के दिन सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में इंटरनेट कनेक्शन बंद कर दिया गया था। ‘एक्स’ पर ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। अब कोर्ट को एक्स के मामले में दखल देना पड़ा है। कोर्ट ने कहा है कि पूरे देश में एक्स को बहाल किया जाए।

Related posts

इंडिया-चाइना के रिश्तों के 75 साल! सांस्कृतिक महामुक़ाबला – कौन जीता?

Manisha Kumari

Haryana elections 2024 : PM Modi ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कहा- पूरे राज्य का दौरा किया, हरियाणा फिर BJP को आशीर्वाद देगा

News Desk

नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में ली शपथ

News Desk

Leave a Comment