News Nation Bharat
झारखंडराज्य

तेनुघाट डेम के समक्ष संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का 647 वां जयंती मनाया गया

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बेरमो : बेरमो अनुमंडलीय स्तरीय तेनुघाट डेम के समक्ष सन्त शिरोमणि गुरु रविदास 647वां जयंती समारोह का आयोजन आदि धर्म मिशन के तत्वावधान में किया गया । सर्वप्रथम गुरु रविदास जी की विधिवत पूजा अर्चना झारखंड राज्य के महंत सुदर्शन राम के द्वारा किया गया । गुरु रविदास जी शोभायात्रा कार्य स्थल से सैकड़ो संख्या में गाजे बाजे के साथ नीलाम्बर पीताम्बर चौक पहुचकर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किये ।  पुनः वहां से बिरसा चौक पहुचकर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । तत्पश्चात शोभायात्रा कार्य स्थल में पहुँचे और पुनः सभी भक्त श्रद्धालुओं गुरु रविदास जी के वाणियो का आत्मसात कार्यक्रम के बतौर मुख्य अथिति गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के चन्द्र प्रकाश चौधरी एवं विशिष्ट अथिति  गोमिया विधानसभा के विधायक डॉ लम्बोदर महतो एवं झांरखण्ड राज्य मंत्री सह योगेंद्र महतो, पेटरवार सीओ अशोक राम, जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी,  कांग्रेस नेता इसराफिल अंसारी मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

इस मौके पर गुरु रविदास जी के वाणियो पर व्यख्यान करते हुए समाज के उत्थान के लिए कई बिंदुओं पर चर्चा किये साथ ही समता मुलक समाज निर्माण के लिए ऊर्जा दिये । साथ ही शिक्षा के प्रति कई  पहलुओं पर बातें ऊर्जावान किए । आगे उन्होंने कहा कि “ऐसा चाहूं राज्य जहां सबन को मिले अन छोड़ बाद सम बसे रैदास रहे प्रसन्न । मौके पर कमिटी के अध्यक्ष छोटन राम, प्रो धनजंय रविदास, मदन राम, कुलदीप रविदास, रेवत लाल दास, राजू रविदास आदि कई उपस्थित थे ।

Related posts

महाकुंभ को लेकर रायबरेली में सुरक्षा व्यवस्था के किए गए पुख्ता इंतजाम

Manisha Kumari

नप सभागार मे फुसरो बस पड़ाव की हुई नीलामी

News Desk

दबंगों ने दंपति व उसके बेटे पर किया जानलेवा हमला, जिला अस्पताल में भर्ती

Manisha Kumari

Leave a Comment