News Nation Bharat
उड़ीसाराज्य

ओड़िशा की बनेगी अब नई पहचान, मुख्यमंत्री ने किया 48 इंडोर स्टेडियम का उद्धघाटन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

रिपोर्ट :- अमित कुमार मंदिलवार

केंदुझर : ओडिशा मे खेल परियोजना के तहत राज्य के विभिन्न जिला के साथ बड़बिल, चम्पूआ सहित अन्य जिला क्षैत्रो मे 48 इनडोर स्टेडियम का उद्दघाटन बीते शुक्रवार को वीडीओ काँन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक के द्वारा की गई। जमीनी स्तर पर खेल विकास को बढ़ावा देने और स्वास्थ्य जीवन शैली को प्रोत्साहन करने के लिए 48 बहुउद्देश्यीय इनडोर स्टेडियम मे बेटमिंटन, टेबुल टेनिस, योग शतंरज, भारतोलन एवं जिम आदि खेलो के लिए आधुनिक सुविधाओं से उपलब्ध रहेगी।

ओडिशा राज्य के अन्य क्षेत्रो की तरह बड़बिल, चंपुआ क्षेत्रवासियों के द्वारा वर्षो से सरकार से इनडोर स्टेडियम मांग की जा रही थी। बीते शुक्रवार को वीडियो क्रांस्फ्रेसिंग के द्वारा 48 इनडोर स्टेडियम मे उद्दघाटन होने पर खेल प्रेमियों एवं क्षेत्रवासियों ने राज्य के मुख्य मंत्री नवीन पटनायक को धन्यवाद दिया । इस मौके पर बड़बिल, चंपुआ सहित इनडोर स्टेडियम मे क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति, समाजिक कार्यकर्ता, राजनेता एवं खेल प्रेमियों सैकड़ो की संख्या मे उपस्थित हुए।

Related posts

मध्य प्रदेश : 2021 में बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार शफीक अंसारी को कोर्ट ने किया बरी, प्रशासन की कार्रवाई पर उठे सवाल

Manisha Kumari

लालचंद महतो महान समाजवादी श्रमिक नेता थे : जीएम

Manisha Kumari

संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर एक बुजुर्ग की मौत

News Desk

Leave a Comment