News Nation Bharat
झारखंडराज्य

कथारा ओ पी के नए थाना प्रभारी जितेश कुमार का विधायक प्रतिनिधि व राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन सदस्यों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

कथारा ओ पी के नए प्रभारी के रूप में कथारा ओपी मैं 2018 बैच के युवा पुलिस पदाधिकारी के रूप में जीतेश कुमार का पद स्थापना किया गया। नए प्रभारी के रूप में योगदान देने के बाद बेरमो विधायक प्रतिनिधि सा श्रमिक नेता अजय कुमार सिंह के द्वारा नए प्रभारी का पुष्प गुच्छ और शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया, साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे। मनचले और उचक्के के ऊपर विशेष ध्यान हो यह क्षेत्र हमेशा शांतिप्रिय क्षेत्र रहा है। उसकी मर्यादा कायम रहे आदि मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। उपस्थित लोगों को थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया न्याय संगत कार्रवाई होगी बदले की भावना से कभी कोई कार्य नहीं होगा शांति व्यवस्था कायम रहे इसकी प्राथमिकता होगी। अपराध को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । मनचले और उचक्के के ऊपर पुलिस की पैनी नजर होगी सभी लोगों का सहयोग की कामना की साथ ही पुलिस हमेशा सेवा भाव से तत्पर रहेगा भरोसा दिए । इस अवसर पर मुख्य रूप से रा को म यु के वेदव्यास चौबे, बिजय यादव, सी एस प्रसाद, प्रमोद यादव, रंजीत सिंह, भिखम कुमार, सुजीत मिश्रा, बिंदु चंद हेंब्रम, अमनदीप सिंह, संतोष सिन्हा, बी ऐन तिवारी, कपिल यादव, सुरेश महतो, राम कुमार मिश्रा, धनेश्वर यादव सहित अन्य शामिल थे।

Related posts

धनबाद : बीसीसीएल प्रबंधन अपनी जिम्मेदारी में पूरी तरह फेल, भवन तोड़ लोहा ले जा रहे हैं चर्चित लोहा चोर

News Desk

रिटायर्ड प्रधानाध्यापक की भूमिधरी जमीन पर दबंगों द्वारा किया जा रहा कब्जा, डीएम से की शिकायत

Manisha Kumari

पड़ोसी ने नाबालिग से की छेड़छाड़, मामला पहुंचा थाने

News Desk

Leave a Comment