News Nation Bharat
झारखंडराज्य

युवा कांग्रेस के बैनर तले विशाल महतो की अध्यक्षता में एक बैठक रखी गई

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

युवा कांग्रेस के बैनर तले एक बैठक युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष विशाल महतो की अध्यक्षता में एक बैठक बाँसजोरा पंचायत भवन में रखी गई। जिसमें गड़रिया बस्ती, बाँसजोरा बस्ती, निचुतपुर ओर आस पास के ग्रामीणों ने सेकड़ो की संख्या में भाग लिया। जिसमे विशाल महतो और युवा नेता मिथुन महतो द्वारा यहाँ के आजसू के जिला अध्यक्ष और कई ग्रामीणों के नेता कहे जाने वालों पर ठगने का और यहां के सभी रोजगार बाहर के लोगो को बेच देने का आरोप लगाया है। यहां कई बार कंपनी आई लेकिन यहां के ग्रामीणों को बरगला कर रखा और यहां के सभी रोजगार बाहर में बेच दिया गया और फिर यहाँ पर माहौल को खराब करने का काम किया जा रहा है। आजसू जिला अध्यक्ष मंटू महतो का कोई अस्तित्व नही बचा है और वो अपने लोगो के द्वारा किसी ओर पार्टी को यहां पर षडयंत्र के तहत फिर माहौल खराब किया जा रहा है। हमलोग इसका विरोध करते है हमलोग सब कांग्रेस पार्टी के साथ है, माननीय जलेश्वर महतो के साथ है । बैठक में उपस्थित हुए एस पी महतो, दिसंबर सिंह, सोनू महतो, बदल महतो, चंद्रिका तुरी, गणेश महतो, रूपेश रवानी, विष्णु प्रामाणिक, खरबूजी प्रामाणिक, राजू अंसारी, अशोक सिंह, झींगा देवी, बिंदु देवी, मालती देवी, साबिया देवी, सरो देवी, साबिया देवी, उर्मिला देवी, रेखा देवी, मानवा देवी, राधा देवी, अबोला देवी आदि सेकड़ो ग्रामीण।

Related posts

होली को लेकर कथारा ओपी मे शांति समिति की बैठक सम्पन्न

Manisha Kumari

ईद उल फित्तर का पर्व धूमधाम व् हर्सोल्लास के साथ मनी

Manisha Kumari

सीएमपीएफ घोटाला को लेकर सीसीएल सीकेएस का बैठक सम्पन्न

Manisha Kumari

Leave a Comment