फुसरो बाजार स्थित 16 वी लोकसभा सांसद रवींद्र कुमार पांडेय के आवासीय कार्यालय मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण सुना गया। इस मौके पर 16 वी लोकसभा सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, भाजपा नेता प्रकाश कुमार सिंह समेत कई भाजपा नेता बड़े ध्यान से देखा और सुना। 16 वी लोकसभा सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। जिन्होंने भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलीहातू का दौरा किया। इस मौके पर भाजपा नेता प्रकाश कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों को प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मासिक रेडियो कार्यक्रम में हर वर्ग को स्थान दिया जाता है। पांडे ने यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के धनबाद आगमन को लेकर फुसरो नगर भाजपा की बैठक की। सभी कार्यकर्ताओ को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने पर रूप रेखा बनाने पर प्रकाश डाला गया। जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिंह, फुसरो नगर अध्यक्ष दिनेश यादव, वीणा देवी, दिनेश सिंह, रेणुका पांडेय, मदन गुप्ता और मदन श्रीवास्तव एवं भारतीय जनता पार्टी के अनेको वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।