विजयीपुर/ गोपालगंज : विजयीपुर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में कंप्यूटर लगने से छात्राएं अब ले सकेंगी कंप्यूटर की जानकारी। शुक्रवार की देर शाम स्थानीय कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के एक कमरे में चार कंप्यूटर लग गए ।बीईओ ने पिता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रमेश उपाध्याय ने कहा कि वर्तमान समय में कंप्यूटर की जानकारी रखना छात्रों के लिए आवश्यक है। चुंकि कंप्यूटर से सारी जानकारी आसानी से मिल जाती है। बैंकिंग से लेकर विकास की सब कुछ कंप्यूटर में है। छात्र अगर कंप्यूटर का ज्ञान अर्जित कर लेते हैं तो उन्हें आसानी से अच्छे विद्यालयों में नामांकन और हर प्रकार की नौकरी में भी कंप्यूटर की आवश्यकता है । उद्घाटन में संचालक संजय राय, सुनील तिवारी,शिक्षिका रीना बर्नवाल सहित शिक्षिकाएं तथा आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने भाग लिया।