News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

प्रधानमंत्री वर्चुअल तरीके से एम्स रायबरेली का किया लोकार्पण व दी नई सुविधाएं

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली में एम्स लोकार्पण को लेकर पीएम मोदी ने आज राजकोट से देशभर के पांच एम्स का लोकार्पण किया है। इनमे रायबरेली एम्स भी शामिल है। इस मौके पर रायबरेली में सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ज़ुबिन इरानी व अन्य मंत्री मौजूद रहे। इस मौके पर सीएम योगी ने जहाँ एम्स रायबरेली के लोकार्पण पर लोगों बधाई दी। वहीं यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश इकलौता राज्य बन गया जहाँ दो एम्स है। सीएम योगी ने प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के बढ़ते कदम पर हर्ष जताया वहीं एम्स रायबरेली के लोकार्पण पर यहाँ के लोगों को बधाई दी है। उधर राजकोट से वर्चुअल मध्यम के जरिये संबोधित करते हैं। पीएम मोदी ने देश भर के पांच एम्स लोकार्पण के मौके पर देश भर के लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज़ादी के सत्तर साल तक केवल एक एम्स दिल्ली में था आज सात नये एम्स देशभर में हैं। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी के तहत उन्होंने जहाँ जहाँ एम्स की गारंटी दी थी वह लोकर्पित हो चुके हैं। दस नये एम्स की भी गारंटी दी है जिनमे कई के शिलान्यास हो गए। इस दौरान पीएम मोदी ने कोरोना के दौरान भाजपा सरकार की उपलब्धियों का भी ज़िक्र किया है। उन्होंने पिछले दस सालों में देशभर में एमबीबीएस और पीजी की सीट का भी ज़िक्र किया। आयुष्मान भारत और जनऔषधी केंद्र समेत भाजपा की दूसरी योजनाओं का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा इससे हर परिवार की कई कई हज़ार की बचत हों रही है। इस दौरान उन्होंने सूर्योदय योजना से बिजली मुफ्त देने के अपने वायदे का भी ज़िक्र किया।

Related posts

विवाहिता की फंदे पर लटकर हुई मौत, परिजनों ने ससुरालिजनों पर हत्या का लगाया आरोप

Manisha Kumari

फुसरो नप क्षेत्र में काली मंदिर में मां की पुजा धुमधाम से सम्पन्न

Manisha Kumari

न्यायिक पदाधिकारी की आवास की सुरक्षा को लेकर एसडीजेएम के साथ एसपी की बैठक

News Desk

Leave a Comment