ललपनिया : गोमिया प्रखंड अन्तर्गत होसिर पश्चिमी पंचायत के देवीपुर स्थित खेलाचंडी मैदान में रविवार को रक्षा समुह गोमिया द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का अध्यक्षता समारोह के अध्यक्ष एसआई पाचूलाल यादव एवं संचालन भोला रविदास ने किया। कार्यक्रम का शुरुआत सर्वप्रथम वंदे मातरम गायन से हुई तो शहीदों के परिजनों की आंखें छलक पड़ीं। पहली बार शहीदों के सम्मान में इतना भव्य आयोजन किया गया। यह समारोह प्रखंड स्तरीय था। इस मौके पर बतौर मुख्यअतिथि सीआरपीएफ कमांडेंट निगम प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित थे। यहां कार्यक्रम में आर्मी, बीएसएफ, सीआरपीएफ, आइआरबी कोबरा,आईटीबीपी, जेप, झारखंड पुलिस एवं तमाम फ़ोर्स के लोग शामिल थे।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि कमांडेंट निगम प्रसाद ने कहा की हमारी आजादी के लिए प्राण न्योछावर कर देते हैं जवान, उनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। कहा कि इस तरह की प्रोग्राम करने से यहा की युवाओ को हिम्मत आगे बढ़ने की हौसला बढेगा। कहा कि अधिकतर युवा डिफेंसलाइन में बेहतर तरीके से तैयारी कर सकते है।कहा की शहीदों के परिजनों का सम्मान कर हम लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे है। उन्होंने कहा देश की अजादी को चिरस्थाई रखने केलिए हमारे जवान प्राणों की आहूति देते हैं। इसलिए उनका और उनके परिजनों का सम्मान करना हमसब का कर्तव्य है।इसकार्यक्रम में शहीद बिनोद यादव की पत्नी अंजु देवी एवं उनके बच्चो को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। वही एसआई पाचुलाल यादव ने कहा शाहिद परिवार में बच्चे बच्चियों को पढाई लिखाई में किसी तरह से कठिनाइयों कि सामना नहीं करना पड़ेगा साथ में शादी विवाह मे हमसभी लोग मदद करने की काम करेंगे। इसके पूर्व रक्षा समुह के लोगों द्वारा मुख्य अतिथि को बुक्के देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर आर्मी रिटायरमेंट गंगाधर यादव, एएसआई रामदेव रविदास, अनिल रविदास, समारोह सचिव धीरज कुमार, कोषाध्यक्ष संतोष मांझी सहित भारी संख्या में जवान उपस्थित थे।