बोकारो थर्मल स्थित श्रीराम गेस्ट हाउस में के एम मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कई गणमान्य, पत्रकार व समाजसेवी सीआईएसएफ के जवानों ने रक्तदान किया। यह शिविर तनुश्री सपन पॉल के सहयोग से लगाया गया था। ज्ञात हो कि तनुश्री सपन पॉल की पुत्री लिपिका पॉल मेजर थीलिस्मिया की पेशेंट हैं। जिन्हें हर महीना ब्लड की आवश्यकता होती है तनुश्री का कहना है कि हमें हर महीना अपनी बेटी के लिए ब्लड की जरूरत पड़ती है। जिससे मुझे काफी परेशानी होती है और मुझे कई जगहों में भटकना भी पड़ता है । मेरे जैसे कई और भी लोग होंगे जिन्हें ब्लड की जरुरी पड़ता है यह शिविर से मैं वैसे भटके हुए लोगों के लिए रक्त संग्रह का कार्य कर रही हूं। यहां कूल 60 लोगो ने रक्तदान किया। जिससे 60 यूनिट रक्त संग्रह किया गया है । मौके पर मोनिका मंडल, पेमेल, जसपाल सिंह उषा कुमारी, संतोष कुमार, मंटू पाल, रतन पाल, दुर्गा वाहिनी के सोनी कुमारी, लवली भारती, नीतू कुमारी, प्रियंका कुमारी सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।