रायबरेली में राज्य कर विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा 76वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। यही नही विभाग ने मृतक दो व्यापारियों के परिजनों को आर्थिक मदद हेतु चेक दी गई। आपको बता दे कि आज दिनांक 26 फरवरी 2024 दिन सोमवार को रायबरेली जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर स्थित वाणिज्य कर भवन में राज्य कर विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा 76 वां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के विभिन्न संगठनों के व्यापारियों ने पहुंचकर समारोह का हिस्सा बने यह परियों को प्रतीक चिन्ह व अंग वस्त्र भेंट सम्मानित किया गया। यही नहीं हाल ही में दुर्घटना में मौत हुई दो व्यापारियों को लेकर वाणिज्य कर विभाग ने 2 परिवारों के पारिवारिक जनों को 10-10 लाख की आर्थिक सहायता राशि की चेक दी गई। उपयुक्त वाणिज्य कर अधिकारी मनीष द्विवेदी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में व्यापारियों को सहूलिया देने के लिए धूमधाम से यह 76वां स्थापना दिवस मनाया गया है और विभाग हमेशा व्यापारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।