News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

लोभ व भय के आगे विधायकों ने जमीर बेंच दिया : ओपी यादव

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

राज्य सभा चुनाव के समय समाजवादी पार्टी के विधायकों द्वारा निष्ठा बदलने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजवादी नेता ओपी यादव ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते कहा कि लोभ व भय के आगे विधायकों ने अपना जमीर बेंच दिया। जनता के सामने उनका चाल-चरित्र और चेहरा उजागर हो गया। श्री यादव ने कहा कि बुलन्दी का नशा सिम्तो का जादू तोड़ देती है, हवा उड़ते हुए पक्षी के बाजू तोड़ देती है। सियासी भेड़ियों कुछ तो गैरत जरूरी है, तवायफ तक किसी मौके पर घूंघरू तोड़ देती है। केन्द्र सरकार द्वारा दिखाये गये ई.डी. व सी.बी.आई. का भय निजी लाभ व पद के लोभ के सामने विचारों की बलि दे दी। क्रास वोटिंग करने वाले विधायकों में यदि जरा भी नैतिकता है, तो विधायक पद से त्याग पत्र देकर पुनः चुनाव मैदान में उतरे जनता इनका असली चेहरा आईने में उतार देगी। ये विधायक जनता की सेवा के लिए नहीं बल्कि अपनी तिजोरी भरने के लिए राजनैतिक व्यवसाय करते हैं। वक्त आने पर अपना किरदार बदलने वालों से जनता व पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व को होशियार रहने की आवश्यकता है।

Related posts

Raebareli : आज इंडिया गठबंधन के दल समाजवादी पार्टी व कांग्रेस पार्टी की तरफ से एक संयुक्त प्रेस वार्ता शहर के स्थानीय होटल में हुई

News Desk

सड़क दुर्घटना में छः लोग घायल, तीन की स्थिति नाजुक, एक की स्थिति समान्य, दो की मौत

News Desk

कथारा रेलवे कॉलोनी स्थित पहाड़ी बाबा मंदिर में धूमधाम से मनाया गया शिवरात्रि का पर्व

Manisha Kumari

Leave a Comment