लोगो के साथ चाय पर की चर्चा, 4 सौ के पार सीट जितने की बाते दुहराई
मंगलवार को हिंदू कल्याण मंच के केंद्रीय अध्यक्ष रामू दिगार के आवासीय कार्यालय करगली बाजार में बेरमो के पूर्व विधायक बाटुल महतो उनके आवासीय कार्यालय में आकर चाय पर चर्चा करते हुए 1 तारीख को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर लोगों से बातचीत की और माननीय प्रधानमंत्री जी का भाषण सुनने को लेकर आमंत्रण दिया। कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया कार्यकर्ताओं का हाल-चाल जाना और आगामी चुनाव को लेकर भी बातचीत की इस बार 400 पार बाटुल महतो ने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो सर्वदल को लेकर चलती है और माननीय प्रधानमंत्री जी की योजनाओं के बारे में बताया वही हिंदू कल्याण मंच के रामू दीगार ने कहा इस बार बेरमो से कांग्रेस का पूरा सफाई हो जाएगा। मौके पर नेपाली कहार, नीरज महतो शैलेंद्र सिंह देवदास संजय विश्वकर्मा भोला कुमार सुखदेव कुमार महेंद्र कुमार व्यवसाय संघ सचिव बैजू मालाकार बबन मोदक विक्की कुमार महिलाएं बच्चियों काफी संख्या में उपस्थित थी।