स्कूल प्रबंधन को बच्ची की साल भर की पूरी फीस जमा की
भाजपा नेता प्रकाश कुमार सिंह ने मंगलवार को बेरमो विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत संडेबाजार निवासी खुशबू सिन्हा की पुत्री की पढ़ाई का खर्च उठाने की ज़िम्मेदारी उठाई । प्रकाश सिंह ने छात्रा पलक सिन्हा का नामांकन कृष्णा सुदर्शन सेंट्रल स्कूल गांधीनगर,बेरमो में सातवी कक्षा में कराते हुए एक वर्ष का पूरा फीस स्कुल के प्रिंसिपल विवेकानंद पांडे को चेक के माध्यम से जमा कराए । इस अवसर पर प्रकाश कुमार सिंह ने कहा कि बेरमो के जरूरत मंद बच्चों की शिक्षा पैसे के आभाव में नहीं रूके इसके लिए जहां तक संभव हो पा रहा है। कोशिश कर रह हैं और अपने निजी मद से छात्र-छात्राओं का फ़ीस जमा कर रहा हूँ । विदित है कि प्रकाश कुमार सिंह ने बेरमो विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाक़ों में सैकड़ो ज़रूरतमंद विद्यार्थियों को अपने निजी मद से पढ़ाई का खर्च एवं स्कूल फ़ीस देने का काम कर रहे हैं। प्रकाश कुमार सिंह बेरमो में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए समय-समय पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन भी करते हैं। जिसमें सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाता है। इस अवसर पर भाजपा नेत्री संतोषी सिंह, भाजपा नेता चन्दशेखर मुखर्जी, समाजसेवी कौशल कुमार के आदि मौजूद रहें।