News Nation Bharat
झारखंडराज्य

आयकर विभाग टी.डी.एस.बोकारो द्वारा टी.डी.एस.-टी.सी.एस. पर एक सेमिनार का आयोजन

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

आयकर विभाग, टी.डी.एस. वार्ड, बोकारो द्वारा टी.डी.एस.-टी.सी.एस. विषय पर एक सेमिनार आशा लता हेलेन केलर ऑडिटोरियम सेक्टर 5 के सभागार में दिनांक 27 फरवरी, 2024 को आयोजित किया गया। जिसमें कमलेश कुमार सिन्हा, आयकर अधिकारी, टी.डी.एस. वार्ड, बोकारो, द्वारा टी.डी.एस.-टी.सी.एस. के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। उन्होंने उपस्थित सभी DDO कटौती कर्ता को सही कर से टीडीएस काटना, उसको सरकारी खाते में जमा करना एवं समय पर त्रेमाषिक स्टेटमेंट फाइल करने का भी अनुरोध किया। उन्होंने यह भी बताया कि गलत जानकारी दाखिल किये जाने के कारण व्यक्ति (individual) को आयकर रिटर्न भरने में परेशानी होती है, साथ ही उनके ऊपर आयकर का बकाया भी हो जाता है, जबकि उनका टैक्स कटौतीकर्ता (Deductors) द्वारा पहले ही काटकर भुगतान किया जा चुका होता है, साथ ही फॉर्म 12BB के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। जिसके अंतर्गत उन सभी वेतनभोगी करमचारियों के लिए अनिवार्य है, जो वित्तीय वर्ष के दौरान किये गए निवेश या खर्च पर कर की कटौती का दावा करना चाहते हैं। एस कार्यक्रम में बोकारो जिला के सभी सरकारी विभाग के आहरण एवं संवितरण अधिकारीयों (DDO) एवं अन्य सरकारी संस्थानों के प्रतिनिधि ने भाग लिया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन मनोज कुमार झा, आयकर निरीक्षिक द्वारा किया गया।

Related posts

डीवीसी बोकारो थर्मल प्लांट में कार्य करने के दौरान दो ठेका मजदूर हुए घायल

News Desk

रायबरेली : सफ़ाईकर्मी की मनमानी व दबंगई के आगे अधिकारी भी हुए नतमस्तक

News Desk

हरचंदपुर कस्बे में चेकिंग के दौरान रोडवेज बस के नीचे कुचलकर हुई दरोगा की मौत पर दी गई श्रद्धांजलि

Manisha Kumari

Leave a Comment