रायबरेली के सपा गद्दार विधायकों के खिलाफ समाजवादी पार्टी के युवा नेताओं ने पुतला फूंक कर विरोध किया है और पार्टी से गद्दारी किए जाने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। कहा जिस पार्टी ने नाम दिया, शोहरत दिया, पैसा दिया और नाम दिया। इस पार्टी से अपने फायदे के लिए दल बादल की राजनीति करने वाले विधायकों का पुतला फोन कर विरोध जताया है। पुतला फूंकने की जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया है। आपको बता दे कि आज दिनांक 27 फरवरी 2024 दिन मंगलवार को रायबरेली जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के डिग्री कॉलेज चौराहा शहीद चौक पर समाजवादी पार्टी के युवा नेताओं ने रायबरेली जनपद के समाजवादी पार्टी के चारों विधायकों में ऊंचाहार के सपा विधायक मनोज पांडे समेत अन्य विधायकों का सपा के युवा नेता विभव यादव ने पुतला फूंकने के बाद बताया कि राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के सभी विधायकों ने पार्टी के साथ गद्दारी की है।

इसलिए उनके नाम का पुतला फूंका गया है और यह विरोध किया जा रहा है। इसीलिए आज समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी ने समाजवादी पार्टी के गद्दार विधायकों का रायबरेली के शहीद चौक पर पुतला फूंका और गद्दार विधायक मुर्दाबाद के नारे लगाए गए पुतले को जूते चप्पलों से रौंदा गया। समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष राहुल निर्मल बागी के नेतृत्व में पुतला फूंका गया और राहुल निर्मल ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष का नारा PDA हैं। आज जो PDA को नहीं मानते थे। संघी व बीजेपी विचारधारा के लोग पार्टी के खिलाफ होकर अपने असली चेहरा में आज सामने आ गए हैं। ऐसे गद्दारों को पार्टी में कोई जरूरत नहीं है। पुतला दहन में विभव यादव, ऋषभ सेन, अवनीत चौधरी, आशीष सरोज, छोटू मोहम्मद वसीम आदि लोगों उपस्थित रहे।