रायबरेली में वन विभाग के उदासीनता के चलते हरे पेड़ों पर लगातार आर चलाया जा रहा है। यहां पीड़ित की जमीन पर लगे पेड़ों को जबरन विपक्षों द्वारा काट लिए जाने को लेकर एसपी से शिकायत की है और मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। आपको बता दे कि आज दिनांक 26 फरवरी 2024 दिन मंगलवार को समय करीब 12:00 बजे रायबरेली जनपद के बड़ोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नथईपुर पोस्ट उत्तरपारा में विपक्षियों द्वारा जबरन धमकी देते हुए पीड़ित संतराम के कब्जे की जमीन पर लगे हुए पेड़ों को काट लिया। जिसको लेकर पीड़ित ने मामले का शिकायती पत्र भदोखर थाने में दिया था। लेकिन भदोखर थाने की पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की कार्यवाही न होने को लेकर पीड़ित ने एसपी कार्यालय में शिकायती पत्र देकर बताया कि लगातार भदोखर थाना क्षेत्र में हरे पेड़ों की कटान हो रही है। लेकिन थाने की पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है। यही नहीं शिकायत करने पर बुजुर्ग संतराम को विपक्षों ने धमकी भी दी है।