गोमिया प्रखंड के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र साड़म में भगतसिंह युवा सेना के बैनर तले रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में सीआरपीएफ 154 डी बटालियन के कई जवान सहित कुल 39 लोगों ने अपने रक्त का दान किया। इस अवसर पर गोमिया के अंचल अधिकारी प्रदीप कुमार महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस संबंध में भगतसिंह युवा सेना के सौरव पांडेय ने बताया कि अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर आज के दिन लगातार तीसरे वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि रक्त का संग्रह करने के लिए केएम मेमोरियल अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर बोकारो के विशेषज्ञ टीम आई थी। इस शिविर में 39 रक्तदाताओं ने अपने रक्त का दान किया है। उन्हें भगतसिंह युवा सेना के द्वारा स्मृति चिन्ह और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है, साथ ही उन्होंने बताया कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नही होता है। रक्तदान किसी एक व्यक्ति की जान को तो बचाता ही है, बल्कि साथ-साथ में कुछ व्यक्ति के जीवन से जुड़े अन्य परिवारजनों की आशाओं को भी जीवित रखता है, क्योंकि यह किसी भी रक्तदाता को पता नहीं होता कि उसके द्वारा दान किया गया रक्त किस जरूरतमंद व्यक्ति को मिल रहा है। मौके पर भगत सिंह युवा सेना के राकेश रवानी, किशन कुमार, सौरभ पांडे, शिवम झा, आकाश कुमार, अंश प्रसाद, सूरज कुमार, सुदामा तिवारी, संजय राम, अजीत नारायण प्रसाद, मनीष, सुजीत, अमन वर्मा अस्पताल के चिकित्सा टीम अफसाना परवीन, नीरा कुमारी, सुप्रिया पाठक, बेवी देवी, अरुण ठाकुर आदि उपस्थित थे।