News Nation Bharat
झारखंडराज्य

झारखंड सरकार का बजट संतुलित व विकासोन्मुख है : काशीनाथ केवट

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

चंपई सोरेन सरकार द्वारा मंगलवार को विधानसभा में पेश किये गए बजट पर विस्थापित नेता काशीनाथ केवट ने इसे एक संतुलित बजट कहा है। उन्होंने कहा कि बजट में शिक्षा चिकित्सा पर ध्यान दिया गया है। शिक्षा के क्षेत्र में इस बजट में चार महिला कॉलेज समेत 19 नये डिग्री कॉलेज खोलने तथा राँची में मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रावधान किया गया है तथा राज्य के हजारों स्कूलों को आदर्श विद्यालय के तौर पर विकसित करने का भी संकल्प है। उन्होंने कहा कि अन्नदाता किसानों का 2 लाख रुपए तक का ऋण माफ करना बड़ी उपलब्धि है। बजट में रोजगार सृजन की बातें भी निहित्त है। राज्य में राशन कार्डधारियों को चावल दाल के साथ अब सोयाबीन-बड़ी देने का एलान किया गया है। जबकि अबूआ आवास योजना के लिए 4831 करोड़ 83 लाख रुपए का बजट रखा गया है। ग्रामीण विकास के लिए भी 11316 करोड 7 लाख का बजट रखना बड़ी बात है। इसप्रकार यह संतुलित बजट है। उन्होंने चंपई सोरेन सरकार से मांग की है कि राज्य में रोजगार सृजन के मद्देनजर लघु उधोगों का जाल बिछाने के सवाल को बजट में शामिल करें।

Related posts

आगमी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए, इंदौर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

Manisha Kumari

सी.एस.सी बाल विद्यालय जे.पी.एस किड्स प्ले पब्लिक स्कूल गुरुबक्शगंज में मनाई गई महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री की जयंती

News Desk

झारखंड बोर्ड की मैट्रिक और इंटर बोर्ड परीक्षा को लेकर जिले में प्रशासनिक कवायद तेज कर दी गई है

Manisha Kumari

Leave a Comment