News Nation Bharat
झारखंडराज्य

कुसतौर बीएनआर रेलवे साईडिंग में बड़े पैमाने पर हो रही है कोयले की हेराफेरी

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

केन्दुआ : भारत कोकिंग कोल लिमिटेड की कुसतौर रेलवे साईडिंग में ऐना फायर प्रोजेक्ट से कोयला के जगह पर पत्थर भेजने का अवैध गोरखधंधा जोर सोर से चल रहा है। सूत्र बताते है कि कुसतौर बीएनआर रेलवे साईडिंग में कुसुंडा क्षेत्र संख्या 6 अंतर्गत संचालित ऐना फायर प्रोजेक्ट के आउट सोर्सिंग कंपनी से कोयला ट्रांसपोर्टिंग के नाम पर सीएचपी में कोयला पत्थर पिसाई कर हाईवा ट्रको से बड़े पैमाने पर कुसतौर साइडिंग में भेजा जा रहा है।

जहां से उक्त पत्थर युक्त कोयला रेलवे रैक में लोडिंग कर विभिन्न प्लांटों में भेज दिया जा रहा है। इस संबंध में बीसीसीएल के बड़े अधिकारियों एवं कुसतौर साईडिंग इंचार्ज से संपर्क करने पर वे कुछ भी बताने से साफ इंकार कर रहे है। जिससे यह साबित हो रहा है, कि इस अवैध गोरखधंधे का खेल बीसीसीएल प्रबन्धन की देखरेख में चल रही है।

Related posts

भीषण आग ने मचाई तबाही, चपेट में आए आधा दर्जन घर, लाखों रुपए का सामान जल कर राख

Himanshu Sinha

जिला दण्डाधिकारी ने शस्त्र लायसेंस किये निलंबित

Manisha Kumari

प्रेक्षक-डीईओ-एसपी ने स्ट्रांग रूम स्थल की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

Manisha Kumari

Leave a Comment