केन्दुआ : भारत कोकिंग कोल लिमिटेड की कुसतौर रेलवे साईडिंग में ऐना फायर प्रोजेक्ट से कोयला के जगह पर पत्थर भेजने का अवैध गोरखधंधा जोर सोर से चल रहा है। सूत्र बताते है कि कुसतौर बीएनआर रेलवे साईडिंग में कुसुंडा क्षेत्र संख्या 6 अंतर्गत संचालित ऐना फायर प्रोजेक्ट के आउट सोर्सिंग कंपनी से कोयला ट्रांसपोर्टिंग के नाम पर सीएचपी में कोयला पत्थर पिसाई कर हाईवा ट्रको से बड़े पैमाने पर कुसतौर साइडिंग में भेजा जा रहा है।

जहां से उक्त पत्थर युक्त कोयला रेलवे रैक में लोडिंग कर विभिन्न प्लांटों में भेज दिया जा रहा है। इस संबंध में बीसीसीएल के बड़े अधिकारियों एवं कुसतौर साईडिंग इंचार्ज से संपर्क करने पर वे कुछ भी बताने से साफ इंकार कर रहे है। जिससे यह साबित हो रहा है, कि इस अवैध गोरखधंधे का खेल बीसीसीएल प्रबन्धन की देखरेख में चल रही है।