रायबरेली में उच्च अधिकारियों व थाना प्रभारी को मात देकर 2 सिपाहियों ने मोटी रकम लेकर अजब गजब कारनामा कर दिया। मामले का खुलासा होते ही।दोनों पुलिस कर्मियों की हलक में जान अटक गई। यहा प्रेम प्रसंग के मामले में पुलिस पर जबरन नाबालिग युवती से विवाह कराये जाने का आरोप लगा है। पुलिस पर आरोप है कि युवक को पहले कई दिन तक बंधक बनाये रखा गया और बाद में सत्तर हज़ार रुपये की रिश्वत लेकर नाबालिग प्रेमिका से विवाह की शर्त पर छोड़ा गया। आरोप है कि पुलिस वालों ने ही मन्दिर में प्रेमी युगल की शादी कराई बावजूद इसके कि परिजन लगातार विरोध करते रहे। पूरे मामले का वीडियो वायरल हुआ तो आलाधिकारी हरकत में आये और जाँच कराये जाने की बात कही है। मामला सलोन कोतवाली इलाके के भटनोसा गांव का है। जानकारी के मुताबिक यहाँ की रहने वाली धनपता देवी के बेटे का ऊंचाहार की युवती से प्रेम संबंध था। बाद में युवक शादी से मुकर गया था और मामले की शिकायत सलोन कोतवाली में युवती के परिजनों ने की थी। वहीं दो सिपाहियों ने पूरे मामले का ठेका लिया और युवक को उठा लाये। मां धनपता देवी का आरोप है कि युवक को हनुमानगंज पुल के नीचे एक कमरे में बंधक बनाये रखा और बाद में 70 हज़ार रुपये की रिश्वत ली। परिजनों का आरोप है कि रिश्वत लेने के बावजूद भी पुलिस वालों ने नाबालिग लड़की से मन्दिर में उसका जबरन विवाह करा दिया। सीओ सलोन वंदना सिंह ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर मामले की जाँच कराये जाने की बात कही है।