News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

पहले बनाया बंधक फिर पुलिस ने 70 हजार रुपये लेकर नाबालिग की करा दी शादी

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली में उच्च अधिकारियों व थाना प्रभारी को मात देकर 2 सिपाहियों ने मोटी रकम लेकर अजब गजब कारनामा कर दिया। मामले का खुलासा होते ही।दोनों पुलिस कर्मियों की हलक में जान अटक गई। यहा प्रेम प्रसंग के मामले में पुलिस पर जबरन नाबालिग युवती से विवाह कराये जाने का आरोप लगा है। पुलिस पर आरोप है कि युवक को पहले कई दिन तक बंधक बनाये रखा गया और बाद में सत्तर हज़ार रुपये की रिश्वत लेकर नाबालिग प्रेमिका से विवाह की शर्त पर छोड़ा गया। आरोप है कि पुलिस वालों ने ही मन्दिर में प्रेमी युगल की शादी कराई बावजूद इसके कि परिजन लगातार विरोध करते रहे। पूरे मामले का वीडियो वायरल हुआ तो आलाधिकारी हरकत में आये और जाँच कराये जाने की बात कही है। मामला सलोन कोतवाली इलाके के भटनोसा गांव का है। जानकारी के मुताबिक यहाँ की रहने वाली धनपता देवी के बेटे का ऊंचाहार की युवती से प्रेम संबंध था। बाद में युवक शादी से मुकर गया था और मामले की शिकायत सलोन कोतवाली में युवती के परिजनों ने की थी। वहीं दो सिपाहियों ने पूरे मामले का ठेका लिया और युवक को उठा लाये। मां धनपता देवी का आरोप है कि युवक को हनुमानगंज पुल के नीचे एक कमरे में बंधक बनाये रखा और बाद में 70 हज़ार रुपये की रिश्वत ली। परिजनों का आरोप है कि रिश्वत लेने के बावजूद भी पुलिस वालों ने नाबालिग लड़की से मन्दिर में उसका जबरन विवाह करा दिया। सीओ सलोन वंदना सिंह ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर मामले की जाँच कराये जाने की बात कही है।

Related posts

पर्यावरणविद धर्म गुरु डॉ कौशल व पार्षद अमित ने पौधरोपण कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया

Manisha Kumari

दूरभाष नगर आईटीआई में सोने चांदी के आभूषणों व नगदी 20 लाख रुपए की हुई चोरी, पुलिस ने दर्ज किया अज्ञात मुकदमा

News Desk

श्रमिकों का साथ और विश्वास संगठन की शक्ति : अनूप

News Desk

Leave a Comment