अवैध कोयले का खेल बदस्तूर जारी है कोयला माफिया इन दिनों बेखौफ होकर कोयले का धंधा कर रहे है और मंडियों में ले जाकर ऊंची दाम पर मोटी मुनाफा कमाते हैं। ऐसा ही एक मामला मंगलवार को गोमियां प्रखंड के गोमियां कथारा मुख्य मार्ग के हजारी मोड़ में 16 चक्का गाड़ी में लोड कोयला गाड़ी को छुपाने का प्रयास किया गया। जिसकी सूचना किसी ने गोमियां थाना प्रशिक्षु डीएसपी अमरेंद्र कुमार को दी, श्री कुमार उक्त गाड़ी के पास अपने दलबल के साथ पहुंचे और गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया। वही इस मामले में गोमियां प्रशिक्षु डीएसपी ने कहा कि विष्णुगढ़ के रास्ते गोमियां होते हुए तेनुघाट की तरफ अवैध कोयला लदा गाड़ी संख्याJH02BK8131जा रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर तुरंत उक्त स्थल पर पेट्रोलिंग गाड़ी को भेजा गया और ट्रक को जप्त कर थाने ले आये हैं। आगे कानूनी कार्यवाही करने की बात कही। मौके से ड्राइवर फरार हो चुका था।