मैहर में तीन दिवसीय 49 वें उस्ताद बाबा अलाउद्दीन खां संगीत समारोह के आयोजन को लेकर सांसद गणेश सिंह की अध्यक्षता में नगर पालिका मैहर के सभागार में बैठक संपन्न हुई। इस मौके पर मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी, कलेक्टर रानी बाटड, पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। इस बैठक में मुख्य रूप से स्थानीय कलाकारों के द्वारा प्रतिदिन दो कार्यक्रम की प्रस्तुति देने की बात कही गई। कार्यक्रम स्थल पूर्व में निर्धारित जगह बाबा उस्ताद अलाउद्दीन खां स्टेडियम में ही आयोजित किया जाएगा।